AMRITSAR BREAKING-बाप-बेटा ने निगला जहर,मौत……….2 व्यापारी निकले मौत के जिम्मेदार……उधारी का पैसा वापस नहीं देने पर करते थे परेशान

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

बाप-बेटे ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। मामला, पंजाब के जिला अमृतसर से जुड़ा है। मृतक मनिंदर सिंह (बाप) और  बेटा हशवीन सिंह तरनतारन रोड पर स्थित एक क्षेत्र के रहने वाले है। शवों के पास किसी प्रकार से सुसाइड नोट तो बरामद नहीं हुआ। परिवार के बयान पर कपड़ा व्यापारी इंद्रजीत सिंह तथा चन्नप्रीत सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के तहत मामला दर्ज कर लिया। किसी की गिरफ्तारी के बारे पुलिस ने पुष्टि नहीं की। वारदात शनिवार की देर रात्रि की बताई जा रही है। घर में मातम का माहौल है। मरने वाले खुद कपड़ा का व्यापार करते थे। 

पुलिस जानकारी के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि तरनतारन रोड पर स्थित सेलिब्रेशन एंक्लेव के रहने वाले एक बाप-बेटा ने आत्महत्या कर ली। तत्काल पुलिस टीम वारदात स्थल पर पहुंची। शवों के पास एक जहरीला पदार्थ की बोतल पड़ी थी। उसे कब्जे में ले लिया गया। मृतकों की मुंह से झाग निकल रही थी। उससे अंदाजा, इस बात का लगाया जा सकता है कि मौत जहरीला पदार्थ निगलने की वजह से हुई। 

परिवार ने बयान दिया कि दोनों बाप-बेटा कपड़े का धंधा करते थे। पिछले समय मार्केट के व्यापारी इंद्रजीत सिंह तथा अन्य साथी चन्नप्रीत से उधार का 2 लाख लिया। उन्होंने बदले में चेक ले लिया। पैसे लौटाने में देरी हो गई। वे लोग धमकाने लगे। चेक बाउंस करवाकर बाद में अदालत में केस कर दिया। धमकियां देने लगे कि आप लोगों जल्द ही सजा करवा कर छोड़ेगे। प्रतिदिन मन में सजा का डर सताने लगा। तंग-परेशान होकर शनिवार की देर रात्रि बाप-बेटा ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। काफी समय तक परिवार को पता नहीं लगा। 

कमरे के भीतर पारिवारिक सदस्य आए तो दोनों ही बेसुध हालत में थे। अस्पताल ले जाने से पूर्व दोनों ने दम तोड़ दिया था। मुंह में झाग तथा सारा शरीर नीला पड़ गया था। उधर, जांच अधिकारी ने जानकारी दी कि परिवार के बयान पर 2 के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में दर्ज कर लिया। कथित अपराधी दुपट्टा मार्केट में एक बड़े व्यापारी है। फिलहाल, गिरफ्तारी के लिए निरंतर प्रयास जारी है। किसी समय गिरफ्तार हो सकते है। 

100% LikesVS
0% Dislikes