AMRITSAR RELIGIOUS….इस बार बावा लाल दयाल जी की जयंती होगी विशेष…जानिए, कौन-कौन से होंगे स्पेशल ऑरेंज

शिवानी सोनी.अमृतसर।         

सतगुरु बावा लाल दयाल जी की 669 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल व भव्य शोभा यात्रा कल 9 फ़रवरी को परम पूजनीय श्री 108 महंत अनंत दास जी महाराज जी की अध्यक्षता में मंदिर श्री लाल द्वारा कर्मों दियोड़ी से सुबह लगभग 11 बजे आयोजित की जाएगी । इस बात की पुष्टि मंदिर प्रबंधन ने की।

उन्होंने बताया कि शोभायात्रा मंदिर श्री बावा लाल दयाल जी लाल द्वारा कर्मो दियोडी से शुरू होकर शहर के विभिन्न बाजारों कटरा जैमल सिंह, बाजार पश्चिम वाला, चौक फरीद, हॉल गेट ,हाल बाजार, रामबाग, कटरा बगिया से होती हुई उक्त स्थान पर समाप्त होगी। शोभा यात्रा में सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी के जीवन पर आधारित व देवी देवताओं की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। शोभायात्रा में भजन कीर्तन मंडलियां, बैंड बाजे,स्कूली छात्र छात्राएं , गणमान्य व्यक्ति हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

प्रत्येक वर्ष निकाली जाती शोभायात्रा

बताया जाता है कि प्रतिवर्ष शोभायात्रा निकाली जाती है। खास बात यह है कि इसमें धार्मिक से लेकर राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग भारी संख्या में उपस्थित होते है। प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम किया जाता है। जगह-जगह लंगर का विशेष प्रबंध किया जाता है। लोगों की आस्था इस मंदिर से सदियों पुरानी जुड़ी है। मंदिर से जुड़ा इतिहास काफी पुराना है। 

100% LikesVS
0% Dislikes