मुकेश बावा की स्पेशल रिपोर्ट..अमृतसर।
DIG बॉडर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया कि ड्रग्स, आतंक, गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पंजाब के सीमांत क्षेत्र अमृतसर, बटाला, गुरदासपुर, पठानकोट (कुल 4 जिलों में) बड़ी संख्या में सफलता हासिल की गई। 1 जनवरी 2025 से लेकर 31 मार्च तक कितने केस को सुलझाया गया, इन सब की डिटेल को संक्षेप सहित विवरण दिया गया। वह बुधवार को अमृतसर ग्रामीण पुलिस लाईन में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे।
..जानिए, कितने केस हुए दर्ज, क्या-क्या हुआ बरामद, सब कुछ इस रिपोर्ट में समझिए..?
DIG बॉडर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया कि 1 जनवरी से 31 मार्च तक बॉडर रेंज में 483 केस दर्ज किए गए । जिनमे 706 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 114.270 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। 6 किलोग्राम OPM , ड्रग्स मनी 62 लाख 37 हजार 306 रुपये बरामद किए गए है। और इसमें 4 हजार अमेरिकन डॉलर भी शामिल है।
हवाला से संबंधित 3 गैंग किए ध्वस्त
हवाला से संबंधित 3 प्रमुख गैंग के नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। इनमें कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई।
जाने, कितनों की संपत्ति पर चला बुल्डोजर
बॉडर रेंज में 3 नशा तस्करों के घरो को demolish किया गया है और 27 के करीब नशा तस्करों की संपत्ति की पहचान कर ली गई। किसी भी समय कार्रवाई की जा सकती है।
..इतनी मात्रा में बरामद किया असलहा
वहीं 3 महीने में 68 पिस्टल जो पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से आए थे, उन्हें उनकी टीम ने बरामद कर लिया। इनमें 2 AK 47 और 250 के करीब कारतूस और 3 हैंड ग्रेनेड भी रिकवर किये है।
..जिन-जिन जगह हमले हुए….उन्हें ऐसे किया सोलव
वहीं 3 महीनों में बॉडर रेंज में 4 हैंड ग्रेनेड हमले हुए थे। इन हमलों में एक अमृतसर ग्रामीण, एक बटाला, 2 गुरदासपुर में हुए थे । कुल 4 मामलों 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।