PUNJAB–इस विभाग के 2 बड़े ‘OFFICERS’ 50 हजार के रिश्वत लेते ‘ARREST’….जानिए, किस काम के लिए मांगी थी रिश्वत

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

सरकारी विभाग में रिश्वतखोरी के मामलों में अभी तक विराम नहीं लग पाया। बिना खौफ के अधिकारी जनता से रिश्वत लेकर काम करते है। ऐसा मामला सामने है अमृतसर से वहां के नगर सुधार ट्रस्ट के 2 अधिकारियों को विजिलेंस ब्यूरो ने 50 हजार रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ गिरफ्तार किया। शिकायत थी कि किसी जगह की एनओसी करने के लिए रिश्वत की मांग उक्त अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता से मांगी गई थी। 

अमृतसर नगर सुधार ट्रस्ट लंबे समय से रिश्वत लेने के मामले तथा घोटालेबाजी करने के लिए काफी बदनाम है। प्रदेश की सरकार ईमानदारी सरकार होने का लाख दावा करती है, लेकिन, इन भूखे अधिकारियों को रिश्वत खाने की आदत में अभी तक बिल्कुल सुधार नहीं हो पाया। यह तो शिकायतकर्ता जागरूक था जिसने ठान लिया कि वह रिश्वत मांगने वालों को जेल की सलाखों के पीछे धकेल कर दम लेंगा। उससे जेई तथा क्लर्क उसकी जमीन की एनओसी जारी करने के लिए 50 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। 

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस पटियाला को एक पत्र लिख कर इस मामले के प्रति उक्त रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ एक शिकायत भेजी। उन्होंने मामले में काफी गंभीरता दिखाई, तत्काल विजिलेंस टीम अमृतसर को इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया गया। टीम ने शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत के 50 हजार रुपए उक्त अधिकारियों को देते समय उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि 2 सरकारी गवाह की उपस्थिति के दौरान उन्हें पकड़ा गया। पकड़े जाने पर उनके चेहरों पर जरा सी भी शिकस्त नहीं दिखाई दी।  

50% LikesVS
50% Dislikes