घटनाक्रम पंजाब के शहर बरनाला की, तनावपूर्ण माहौल , लोगों में दहशत
एसएनई न्यूज़.बरनाला।
यहां के ठीकरीवाल की मंडी में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब धान की बोरियां आढ़त की दुकान पर रखने को लेकर दो आढ़तियों के बीच विवाद हो गया। बहसबाजी से झगड़ा खूनी टकराव में तब्दील हो गया।
सतीश राज नामक आढ़ती ने जगदीश चंद्र आढ़ती को तीन गोलियां दाग दी। आनन-फानन में यहां के स्थानीय अस्पताल लेकर गए। तबीयत अधिक बिगड़ने से उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बयान दर्ज कर कथित अपराधी सतीश राज के खिलाफ धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।
मंगलवार को मंडी में धान की फसल की बोरियां उतर रही थी। बोरियां को आढ़त में रखने को लेकर आढ़तियों के बीच बहस बाजी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक , सतीश राज ने अपनी पिस्तौल से जगदीश चंद्र पर तीन गोलियां दाग दी। एक गोली पीठ, जबकि दो गलियां हाथ में लगी।
खून से लथपथ जगदीश चंद्र जमीन पर गिर गया। मौके से कथित आरोपी फरार हो गया। आनन-फानन में लोगों ने एंबुलेंस को फोन पर सूचित किया। अस्पताल में खून के बहाव अधिक होने की वजह से प्राथमिक उपचार करने के बाद पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की छापेमारी जारी है।