SNE EXCLUSIVE REPORT….PUNJAB का यह इकलौता गांव, यहां पर गैंगस्टर का है पूरा खौफ, किसी ने नहीं भरा संरपची का फार्म

GANGSTER SIMMA BEHBAL SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

वरिष्ठ पत्रकार..फरीदकोट। 

एक तरफ पूरे पंजाब में पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन, पंजाब का गांव गैंगस्टर सिम्मा की खौफ की वजह से कोई सरपंच तथा पंच पद के लिए नामांकन तक नहीं भरने गया। बताया जा रहा है कि गांव बलबल कलां में गैंगस्टर सिम्मा का पूरा खौफ है। इस गांव से पिता को सरपंच बनाना चाहता था, लेकिन, पुलिस ने पहले ही इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पता चला है कि इसमें सभी फरार है, जबकि, 3 गिरफ्तार हो चुके हैं। उनके कब्जे से अवैध असलहा भी बरामद किया गया। पुलिस प्रमुख का कहना है कि किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस लोगों की सुरक्षा में हर समय तैनात है। 

हैरान करने वाली बात है कि गांव में किसी ने भी सरपंच के चुनाव को लेकर नामांकन पत्र नहीं भरा है। इतना ही नहीं कोई पंच के तौर पर भी प्रत्याशी सामने नहीं आया। ऐसे में पंजाब का यह इकलौता गांव होगा, यहां पर कोई भी पंचायत नहीं होगी। एक तरह से पुलिस से लेकर सरकार पर भी बड़ा सवाल खड़ा होता है कि हर बार लोगों को सुरक्षा तथा भय मुक्त करने का दावा करने वाले अब कहां पर हैं, क्यों नहीं आगे आकर इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। पता चला है कि गैंगस्टर का खौफ इतना है कि कोई भी इस मुद्दे पर टिप्पणी ही नहीं करने के लिए आगे आया। 

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सिम्मा  ए श्रेणी का गैंगस्टर है। पंजाब तथा अन्य पड़ोसी राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल, जमानत पर बाहर था। लेकिन, कुछ दिन पहले पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया। फिलहाल, सभी फरार बताए जा रहे है। उधर, पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। पुलिस लोगों की सुरक्षा हमेशा खड़ी है। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। जल्द ही कथित अपराधियों को पुलिस पकड़ कर जेल में डाल देगी। 

100% LikesVS
0% Dislikes