एसएनई नेटवर्क.फरीदकोट।एक हवालाती की वीडियो वायरल होने के मामले में जेल के अधीक्षक जोगिंदर पाल को तुरंत निलंबित कर दिया है। मामला फरीदकोट की केंद्रीय जेल का बताया जा रहा है। बीएसएफ की इस अधिकारी को कुछ समय पहले ही सरकार ने डेपुटेशन पर जेल अधीक्षक नियुक्त किया था। पता चला है कि अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के अलावा कानूनी धारा के अधीन मामला दर्ज किया गया। पंजाब की भगवंत मान सरकार का यह दूसरा सबसे बड़ा तथा उचित कदम उठाया गया। इस कार्रवाई ने जनता के बीच एक अच्छा संदेश गया।
जानकारी के अनुसार अवैध हथियार रखने के एक केस में गिरफ्तार फरीदकोट के कर्ण शर्मा ने अपने एक रिश्तेदार को वीडियो कॉल करके जेल की बैरकें दिखाई थी। उस रिश्तेदार ने वीडियो को एडिट करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले के मीडिया में आने पर जेल विभाग के डीआईजी ने पड़ताल की जिसके बाद जेल विभाग ने जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया। निलंबित अधिकारी का हेडक्वार्टर चंडीगढ़ रहेगा।
थाना में हवालाती के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने हवालाती फरीदकोट निवासी कर्ण शर्मा के खिलाफ भी केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर ली गई है। पंजाब सरकार की सख्त हिदायतों के बावजूद फरीदकोट जेल में बंद कैदियों व हवालातियों से लगातार मोबाइल फोन बरामद हो रहे हैं और अभी तक न तो जेल प्रशासन और न ही पुलिस स्पष्ट कर सकी है कि आखिरकार जेल में फोन कैसे पहुंच रहे हैं।