एसएनई नेटवर्क.फिरोजपुर।
हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में महिला के घर पर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फिरोजपुर पुलिस ने शीशू गैंग के छह और गैंगस्टरों को धर दबोचा है। इससे पहले पुलिस इसी गैंग के तीन गैंगस्टरों को लुधियाना के पवेलियन मॉल से गिरफ्तार कर चुकी है। शीशू गैंग के कुल नौ गैंगस्टर अब तक पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। पुलिस को आरोपियों के पास से बंदूक, छह पिस्तौल व 44 कारतूस मिले हैं। आरोपियों ने खुलासा किया कि शैरी गैंग के सरगना नितिन चुच के परिवार के लोगों को जान से मारने गए थे। मगर गलती से रानी के घर पर गोली चला दी थी।
मनप्रीत सिंह उर्फ सोनू निवासी रूकना मुंगला, मलकीत सिंह निवासी बीड़ हरबंसपुरा और अमन कुमार उर्फ भीखू निवासी कैनाल कॉलोनी फिरोजपुर को बॉर्डर रोड बस्ती भट्टियां वाली के पास से गिरफ्तार किया गया है। यह सभी स्विफ्ट से जा रहे थे। इस गैंग के तीन अन्य गैंगस्टरों को जीरा रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान राहुल उर्फ कैटी निवासी शेरखां, गोरा उर्फ नन्नी निवासी लूथड़ और गुरमेल सिंह निवासी शेरखान के रूप में हुई है।
एसएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि मनप्रीत पर दो केस दर्ज है। मलकीत पर एनडीपीएस एक्ट और एक अन्य केस दर्ज है। अमन पर हत्या के साथ तीन मामले दर्ज हैं। राहुल पर इरादे कत्ल का केस दर्ज है। गोरा पर एनडीपीएस व असलहा एक्ट का मामला दर्ज है। गुरमेल पर हत्या का प्रयास का केस दर्ज है।