फिरोजपुर 116 बटालियन बीएसएफ की टुकड़ी ने हासिल की सफलता
एसएनई न्यूज़.फिरोजपुर।
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है। इसलिए , उसकी खुफिया एजेंसी आईएएस पाक हेरोइन तस्करों की मदद बार-बार कर रही है। वह सीमा के रास्ते भारतीय क्षेत्र में हेरोइन की खेप भेज कर , यहां की जवानी को बर्बाद करने में पूरा प्रयास कर रहे है। लेकिन, सोमवार फिरोजपुर सीमा सुरक्षा बलों की 116 बटालियन ने धान के खेत से 7.412 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई हेरोइन की कीमत लगभग 40 करोड़ के करीब आंकी जा रही है। फिलहाल, हेरोइन को अपने कब्जे में लेकर सीमा सुरक्षा बलों ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया की कि फिरोजपुर के 116 बटालियन के जवान भारत-पाक सीमा पर गश्त कर रहे थे। धान के खेत में उन्हें कुछ संदिग्ध पदार्थ दिखाई दिया। उन्होंने इस बारे अपने बड़े अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की तो , उसमें हेरोइन की खेप थी। भार करने पर उसका वजन 7.412 किलोग्राम पाया गया।
दरअसल, धुंध की वजह से सीमा के उस पार से हेरोइन की खेप की सप्लाई भारत की तरफ करने की गतिविधियां तेज हो जाती है, जबकि भारत के सीमा सुरक्षा बल के जवान चौबीस घंटा, नापाक देश पाकिस्तान की हर हरकत पर नज़र रखता है।
जबकि, इन दिनों पाक ने ड्रोन का सहारा लेकर हेरोइन तथा हथियार सप्लाई करने का काम शुरू किया। बीते समय में बीएसएफ ने पाक की हरकतों को नापाक करते हुए काफी मात्रा हेरोइन की खेप तथा हथियार बरामद किए।
चूंकि, पाकिस्तान हमेशा ही भारतीय अधिकारियों द्वारा रखी गई बैठकों में इस मुद्दे को लेकर अपना पल्ला झाड़ता आया है।