एसएनई नेटवर्क.फिरोजपुर।
फिरोजपुर-अमृतसर के बीच रेल पटरी बिछाई जानी है, इसके लिए पंजाब सरकार ने जिले के गांव कुतुबुद्दीन, दुल्ला सिंह वाला व कालेके हिठाड़ की 121 एकड़ जमीन लेनी है। इस संबंधी किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं। उक्त नोटिस मिलने के बाद किसानों का कहना है कि सरकार उन्हें मार्केट रेट से चार गुणा ज्यादा जमीनों के दाम दे। सरकार उन्हें डीसी रेट से दो गुणा ज्यादा दाम दे रही है। जिससे किसान खुश नहीं है।
किसानों का कहना है कि जमीन उनके बुजुर्गों की है, इसी से उनके परिवार का पालन-पोषण चलता है। उल्लेखनीय है कि ये प्रोजेक्ट बहुत पुराना है, पट्टी साइड से रेलवे को जमीन लगभग मिल चुकी है, सिर्फ फिरोजपुर जिले की साइड से अभी तक पंजाब सरकार रेलवे को जमीन नहीं दिला सकी है।
किसान रविंदर सिंह वासी गांव कुतुबुद्दीन ने कहा कि फिरोजपुर-अमृतसर के बीच रेल पटरी बिछाई जा रही है। गांव कुतुबुद्दीन, दुल्ला सिंह वाला व कालेके हिठाड़ की लगभग 129 एकड़ जमीन रेलवे को चाहिए। इसके लिए पंजाब सरकार ने किसानों को नोटिस जारी किया है। किसानों का कहना है कि लगभग चालीस घर हैं जो उक्त जमीन के बीच में आते हैं। धुस्सी बांध के अंदरूनी साइड जमीन का डीसी रेट तीन लाख 43 हजार रुपये है, जबकि धुस्सी बांध से बाहर की जमीन का डीसी रेट चार लाख 44 हजार रुपये के करीब है। सरकार उन्हें डीसी रेट से दो गुणा दाम दे रही है। किसानों की मांग है कि मार्केट रेट बीस से २५ लाख रुपये चल रहा है, इसके मुताबिक सरकार उन्हें चार गुणा दाम दे।
मल्लांवाला से घड़ियाला के बीच बिछेगी 25 किमी लंबा रेलवे ट्रैक
मल्लांवाला और घड़ियाला के बीच 25 किमी लंबी रेल पटरी बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है। इसके बनते ही फिरोजपुर और अमृतसर आपस में जुड़ जाएंगे। अभी तक लोगों को ट्रेन के माध्यम से वाया जालंधर होकर अमृतसर का लगभग 185 किमी का सफर तय करना पड़ता है। नई रेल पटरी बिछाने से ये दूरी महज 85 किमी के करीब रह जाएगी। यही नहीं राजस्थान सीधा जम्मू-कश्मीर से जुड़ जाएगा।