बड़ी खबर—3 लाख किसान शराब फैक्ट्री बंद कराने के लिए जुटेगा फिरोजपुर, जिला प्रशासन एवं पुलिस सतर्क, जगह-जगह नाकाबंदी

एसएनई नेटवर्क.फिरोजपुर।

शराब फैक्ट्री को बंद कराने को लेकर सोमवार को प्रदेश भर से ढाई से तीन लाख किसान फिरोजपुर के जीरा हलके में गांव मंसूरवाल कलां में इकट्ठे हो रहे हैं। इस फैक्टरी के सामने किसानों का धरना 75 दिन से जारी है। वहीं किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क है। जीरा में जगह-जगह नाकाबंदी की गई है।


पानी से भूजल दूषित 
किसानों का आरोप है कि इस फैक्टरी के पानी से भूजल दूषित हो रहा है जिससे कैंसर व अन्य बीमारियां फैल रही है ट्यूबवेल में से दूषित पानी निकल रहा है। इससे पहले पुलिस और प्रशासन ने एनजीटी की ओर से फैक्टरी को दी गई क्लीन चिट और हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देकर प्रदर्शनकारियों को धरना खत्म करने की चेतावनी दी थी। ये भी कहा था कि यदि उन्हें एनजीटी की रिपोर्ट पर इंतजार है तो वह अदालत में जा सकते हैं, लेकिन धरना फैक्टरी से तीन सौ मीटर दूर लगाना होगा।


भयानक बीमारियां हो रही पैदा 
वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फैक्टरी के कारण भूजल दूषित होने से भयानक बीमारियां पैदा हो रही हैं। रटोल रोही व मंसूरवाल कलां में अब तक दूषित पानी के चलते चार लोगों की कैंसर से मौत हो चुकी है। ट्यूबवेलों में सरेआम दूषित पानी निकल रहा है और पानी के लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट एनजीटी ठीक दे रहा है।  

100% LikesVS
0% Dislikes