एसएनई नेटवर्क.फिरोजपुर/अमृतसर।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई हमेशा भारत के खिलाफ अलग-अलग तरीके से देश विरोधी हरकतों को अंजाम देता हैं। इस बार पंजाब के जिला फिरोजपुर में स्थित भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों द्वारा जमीन में दबाई 5 करोड़ की हेरोइन बरामद हुई। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष अधिकारी ने की। घटनाक्रम, मंगलवार की दोपहर उपरांत की।
सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ प्रवक्ता ने जानकारी दी कि फिरोजपुर स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की विशेष टुकड़ी गश्त कर रही हैं। टीम को खेत की जमीन पर एक संदिग्ध चीज दिखाई दी। टीम ने इस बात की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। टीम ने जमीन खोदी तो एक पीले रंग का पैकेट बरामद हुआ। तलाशी लेने पर लगभग 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 5 करोड़ की कीमत आंकी जा रही हैं।
ड्रग छिपाने का अपना रहे तस्कर अलग-अलग तरीका
कुछ समय के भीतर एक बात नई सामने आई है कि पाकिस्तान तस्कर भारत में हेरोइन की खेप भेजने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कई पाकिस्तान किसानों की जमीन भारतीय क्षेत्र में आती हैं। वह यहां पर आईएसआई के इशारों पर हेरोइन को जमीन में छिपा देते हैं। आगे सप्लाई के लिए अलग-अलग को ड्यूटी सौंपी जाती हैं। लेकिन, सीमा सुरक्षा बल की जांबाज टीम हमेशा ही पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम कर देती हैं।