BIG BREAKING……….आखिर पाकिस्तान चाहता क्या है…यहां से मिला बम , एजेंसियों के उड़े होश

BOMB RECOVERED NEAR INDO-PAK BORDER AT FAZALIKA (SNE NEWS)

वरिष्ठ पत्रकार.फाजिल्का।

ड्रोन के जरिए भेजा गया आईईडी बम बरामद हुआ है। आरडीएक्स से भरी इस खेप में बम के साथ बैटरियां और टाइमर भी हैं। बम स्टेट स्पेशल सेल को सौंप दिया गया है। वे मामले की जांच कर रहे हैं। मामला, फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से जुड़ा है। 

जानकारी के अनुसार फाजिल्का के अबोहर सेक्टर के भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र बहादुर के पास ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। इसकी जानकारी बीएसएफ को मिली तो बीएसएफ ने इलाके की तलाशी ली। तलाशी के दौरान इलाके से एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद हुआ है। तालाशी लेने पर पता चला है कि वह एक टिन का डिब्बा है। उसमें करीब एक किलो आरडीएक्स बरामद हुआ। उसके साथ बैटरियां और टाइमर भी लगा हैं। बीएसएफ द्वारा इसकी बरामदगी के बाद इसे फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सेल थाने को सौंप दिया गया है। वे मामले की आगे की जांच कर रहे हैं कि आखिर यह बम पाकिस्तान से भारत क्यों भेजा गया था।


उल्लेखनीय है कि इससे पहले फिरोजपुर के गांव चांदीवाला से टिफिन बम और जलालाबाद के सीमावर्ती गांव से टिफिन बम पकड़े जा चुके हैं।  जलालाबाद में टिफिन बम से सब्जी मंडी में विस्फोट भी किया गया था लेकिन वह विस्फोट सफल न हो सका और बम रखने वाला ही जान गंवा बैठा था। 

100% LikesVS
0% Dislikes