वरिष्ठ पत्रकार.फिरोजपुर।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फिरोजपुर में बीओपी जोगिंदर के पास 498 ग्राम हेरोइन और एक खाली पिस्टल मैगजीन ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को रोका है। जानकारी के अनुसार, बीओपी जोगिंदर पर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से भारत में घुस रहे ड्रोन की भिनभिनाने की आवाज सुनी। मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए जवानों ने तकनीकी जवाबी उपायों का इस्तेमाल कर ड्रोन को नीचे गिराया।
अधिकारियों ने बताया कि बाद में तलाशी अभियान के दौरान सीमा पर राजा राय गांव के पास एक इलाके से 498 ग्राम हेरोइन और उसके साथ लगी एक खाली पिस्टल मैगजीन बरामद की गई। बीएसएफ पंजाब के सतर्क जवानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को रोका। बीएसएफ कर्मियों ने तुरंत ड्रोन पर फायरिंग की। बीएसएफ ने कहा कि बरामद ड्रोन की पहचान चीन में बने डीजेआई मेविक 3 क्लासिक मॉडल के रूप में की गई है।