SNE NETWORK.FEROJPUR.
पंजाब के फिरोजपुर में डिप्थीरिया बीमारी से 3 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया है। सूचना मिलते ही वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (W.H.O) की टीम इलाके में पहुंची। टीम ने विभिन्न स्लम बस्ती के 200 से ज्यादा घरों के बच्चों का चेकअप किया। उक्त टीम प्रत्येक स्लम बस्तियों में बच्चों का चेकअप कर रही है। उक्त बीमारी से मौत होने की पुष्टि सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने भी की है।
बच्ची 6 अक्टूबर को बीमार हुई थी। परिवार ने शुरुआत में बच्ची को एक आरएमपी डॉक्टर के पास इलाज के लिए लेकर गए। उसकी दवा से बच्ची ठीक नहीं हुई। 8 अक्टूबर को शहर के टोकरी बाजार स्थित एक और डॉक्टर से चेकअप कराया। टेस्ट रिपोर्ट्स देखने पर डॉक्टर ने उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
…..विभाग इतनी टीम जाँच में जुटी
एक डॉ. ने बताया कि उनकी तरफ से बीमारी की जांच के लिए सर्वे करवाया जा रहा है। यह सर्वे बस्ती आवा और बस्ती बोरियां वाली में किया जा रहा है। इस काम में विभाग की 8 टीमें लगी हुई है, जिसमें कुल 24 सदस्य शामिल हैं। डॉ. ने बताया कि डिप्थीरिया बीमारी बीमारी छोटे बच्चों को होती है। 2-10 साल के बच्चों को इस बीमारी का ज्यादा खतरा रहता है। इस आयु के बच्चे बीमार होते हैं तो उन्हें माहिर डॉक्टर से जांच कराएं।
क्या है डिप्थीरिया
डिप्थीरिया एक गंभीर संक्रामक बीमारी है, जो कोरिनेबैक्टीरियम डिप्थीरिया नाम के बैक्टीरिया से होती है। यह बैक्टीरिया जहर बनाता है, जिससे सांस लेने में दिक्कत, दिल का दौरा, पक्षाघात, और कभी-कभी मौत भी हो सक