PUNJAB BREAKING…यह शिअद नेता गिरफ्तार, आरोप लगा है लाख रुपये की ठगी मारने का

FRAUD SNE IMAGE

SNE NETWORK.FEROJPUR.

लाखों रुपये की ठगी के एक मामले में पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि नेता ने युवक को पंजाब पुलिस में नौकरी लगाने का वादा कर उससे 9 लाख रुपये लिए थे, लेकिन युवक को न नौकरी मिली और न ही आरोपी नेता ने उसके नौ लाख रुपये वापस लौटाए। आरोपी की पहचान मलकीत सिंह हीरा के रूप में हुई है।

Close up of male hands in bracelets behind back


जांच अधिकारी इंस्पेक्टर बलकार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता संदीप सिंह पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मलकीत सिंह हीरा ने उसे पंजाब पुलिस में सिपाही भर्ती कराने के नाम पर उससे नौ लाख रुपये लिए थे। संदीप सिंह ने आरोप लगाया कि मामले में आरोपी मलकीत सिंह हीरा का बेटा भी शामिल है। हालांकि अभी वह फरार है, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी मलकीत को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। अदालत से आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल करेंगे। इसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी कि इस मामले में हासिल किए गए रुपये कहां पर है और उसका लड़का कहां है। सियासी जानकारों का कहना है कि मलकीत 2012 में जलालाबाद विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है।

100% LikesVS
0% Dislikes