SNE NETWORK.FEROJPUR.
ग्रामीणों और पुलिस के बीच बवाल हो गया। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए पुलिस ने फायरिंग कर दी। घटना थाना आरिफके के अंतर्गत गांव हामद वाला चक में हुई है। इस घटना में चार ग्रामीण और दो पुलिस मुलाजिम गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ग्रामीणों के हमले में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। कुछ के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है।
गांव हामद वाला चक में बाबा बुढ़ा साहिब का लंगर लगा हुआ था। लंगर से कुछ दूर एक सड़क हादसा हुआ था। एसएचओ अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।ग्रामीणों ने अचानक पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की। घटना में ग्रामीण लखविंदर सिंह, मोहन सिंह, कर्ण सिंह व बलविंदर सिंह गंभीर जख्मी हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि ग्रामीणों के हमले से दो पुलिस मुलाजिम भी घायल हुए।