नितिन धवन.गुरदासपुर।
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर-ट्राली ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को बुरी तरह से कुचल दिया। जिस कारण मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना गुरदासपुर के हरदोछननी रोड पर घटित हुई है। थाना सदर पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर में शव गृह में रखवा दिए हैं।
थाना सदर के प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भेज दिया गया है। ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।