पुलिस सीसीटीवी की मदद से गुनाहगार को पकड़ने में जुटी……टिप्पर ने बाईक सवार को मारी थी टक्कर
शेष बाइक सवार बच्चों को आई मामूली चोटें, अस्पताल में चल रहा उपचार
राकेश शर्मा/तलवाड़ा/होशियारपुर।
कस्बे के करीबी गाँव वहदुल्लो मे कमाही देवी – झीर दा खुह सड़क पर मोटरसाइकिल व टिप्पर ट्रक मे हुए हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गई। किसी विवाह समारोह से वापिस घर लौटते वक्त उनके बाइक को पीछे से तेज-रफ्तार टिप्पर ने टक्कर मार दी। मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया। पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। घटनाक्रम शुक्रवार का है।
हादसा इतना भयानक था कि टक्कर की आवाज कई मीटर की दूरी तक सुनाई दी गई। हादसे के उपरांत लोगो इकट्ठा हो गए। फोन के माध्यम से पुलिस तथा 108 एंबुलैंस को सूचित किया गया। जबकि, टिप्पर चालक फरार बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, प्रत्यक्षदार्शियों तथा सीसीटीवी की मदद से टिप्पर चालक के वाहन का नंबर पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उस तक पहुंच कर गिरफ्तार करने का दावा भी किया जा रहा है। फिलहाल, इस हादसे को लेकर मृतक महिला कमाही देवी के परिवार में मातम का माहौल है तथा आसपास क्षेत्र में दहशत है।