एसएनई नेटवर्क.जालंधर।
गोपाल नगर में ताबड़तोड़ गोलियां की घटना में शामिल कुख्यात पंचम गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव सुभाना निवासी अमित कल्याण उर्फ सुभाना (32), दीपक भट्टी उर्फ काका (24) और निखिल उर्फ साहिल उर्फ केला (29) निवासी रास्ता मोहल्ला, जालंधर के रूप में हुई है। कथित अपराधियों के खिलाफ दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज है। इन पर आरोप है कि पिछले हफ्ते इनकी गोली से एक्टिवा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। कथित अपराधियों की गिरफ्तारी देहरादून (उत्तराखंड) तथा जालंधर से हुई। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा सकता है। इस बात की पुष्टि जिला पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह तूर ने की।
तूर ने बताया कि गुरदेव नगर निवासी हिमांशु ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गिरफ्तार तीनों ने अपने अन्य साथियों के साथ 14 अप्रैल की रात नौ बजकर 40 मिनट पर गोपाल नगर मोहल्ले में हमला किया था। जब उसने भागने की कोशिश की तो अपराधियों ने उस पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और चार राउंड कारतूस पकड़े हैं। यह वारदात में प्रयुक्त हुए थे। सीपी तूर ने कहा कि सहायक पुलिस आयुक्त निर्मल सिंह, सीआईए प्रभारी निरीक्षक भगवंत सिंह और एसओयू जालंधर के उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में विशेष टीमों ने एक सप्ताह के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आयुक्त ने आगे कहा कि कमिश्नरेट पुलिस ने मानव और तकनीकी खुफिया दोनों के माध्यम से अपराध की जांच की। इसके बाद आरोपियों के ठिकाने का पता लगाया गया। उन्होंने कहा कि देहरादून में छापेमारी की गई, जहां अमित कल्याण और दीपक भट्टी छिपे थे। आरोपी दीपक भट्टी उर्फ काका के पास से हथियार मिले हैं।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इन अपराधियों पर एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सितंबर 2021 में जमानत मिली थी, जबकि दीपक भट्टी के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की गई और दिसंबर 2021 को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसी तरह तीसरे आरोपी निखिल उर्फ केला पर भी अलग-अलग थानों में छह मामले दर्ज हैं।