बड़ी खबर—-न्यायालय में पेशी पर आए कथित अपराधी ने खिलौना पिस्तौल न्यायाधीश पर तानी….अफरा-तफरी का माहौल…पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

प्रतीकात्मक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क. फिल्लौर (जालंधर)।

न्यायालय में पेशी पर आए कथित अपराधी ने न्यायाधीश पर पिस्तौल तान दी। मामला मंगलवार की सुबह जालंधर की न्यायालय का बताया जा रहा है। न्यायाधीश ने चिल्लाया तो अदालत में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने फिल्लौर के गांव संगांवाल के रहने वाले हीरा सिंह को हिरासत में ले लिया। थाना फिल्लौर में मामला दर्ज कर लिया गया। कथित अपराधी के खिलाफ नशा-चोरी के कुल तीन मामले दर्ज हैं।

जांच-पड़ताल में सामने आया कि अपराधी न्यायाधीश पर तानी गई पिस्तौल  खिलौना पिस्तौल थी। असल वजह, उसे किसी प्रकार से नौकरी नहीं मिलने तथा समाज का ताने सहने से तंग आकर इस प्रकार का कदम उठाने की बात सामने आई। हीरा सिंह गांव संगांवाला का रहने वाला है। परिवार में पत्नी है। बताया जा रहा है कि वह गर्भवती है। नशा-चोरी को छोड़ कर सुधारने का प्रयास शुरू किया। कहीं भी उसे नौकरी नहीं मिली। ऊपर से समाज के कुछ लोग , उसे ताना देते है। मानसिक रूप से परेशान हो गया। कुछ समय से जमानत पर बाहर चल रहा है।

न्यायालय में पेशी से पूर्व बाजार से डेढ़ सौ रुपए में खिलौना पिस्तौल खरीदी। मकसद था कि न्यायाधीश को बताना कि वह भीतर से काफी दुखी है। पता चला है कि हीरा सिंह के खिलाफ नशा-चोरी के कुल तीन मामले दर्ज है। परेशानी की वजह से नशे का आदी हो चुका है। घर वाले भी हीरा सिंह की हरकतों से काफी परेशान है। फिलहाल, पुलिस ने न्यायाधीश को धमकाने के आरोप में फिल्लौर के थाना में मामला दर्ज कर लिया गया।

100% LikesVS
0% Dislikes