यह है कुख्यात बदमाशों की दादागिरी…….चैन की रोटी कमाने वाले व्यापारी को नहीं छोड़ा……..दे डाली परिवार सहित सबको मारने की THREAT

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।  

कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई तथा उसका साथी विदेश में बैठा गोलडी बराड़ फोन पर व्यापारियों को रंगदारी के नाम पर धमकियां दे रहे हैं। ताजा मामला, जालंधर शहर में स्थित कपड़े के एक प्रसिद्ध शोरूम से जुड़ा हैं।  शोरूम के बाहर एके-47 के जिंदा रौंद तथा बिश्नोई गैंग का एक धमकी भरा पत्र मिला। परिवार तथा मालिक को जान से मारने की धमकी तथा रंगदारी की मांग की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी। परिवार तथा मालिक काफी डरा हुआ हैं। क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। सीसीटीवी में वारदात को अंजाम देने वालों की तस्वीर कैद नहीं हो पाई। 

पिछले लंबे समय से लारेंस गैंग पंजाब के साथ कई अन्य राज्यों में काफी सक्रिय चल रहा हैं। जेल के भीतर से व्यापारियों तथा बड़े-बड़े लोगों को रंगदारी के नाम पर विदेश से धमकी दिया जा रहा हैं। कुछ लोग डर के मारे उनकी मांग पूरी कर देते है, जबकि, अन्य को उनकी गोली का शिकार होना पड़ता हैं। पुलिस इन तक पहुंचने में अब तक कुछ खास नहीं कर सकी हैं। 

ताजा मामला, जालंधर के बड़े व्यापारी से जुड़ा होने की वजह से सरकार तथा पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि अब तक इन गैंग को क्यों नहीं समाप्त किया जा सका। किसी प्रकार से पुलिस पर कोई दबाव है या फिर उनका यंत्र इनके समक्ष नाकाम साबित हो रहा है। 

जानिए, पत्र में क्या लिखा…..

पत्र में लिखा है राम-राम, जी…….तुझे पिछले माह फोन किया , उसका कोई रिस्पांस नहीं दिया. दुश्मनी पालने से कोई फायदा नहीं…..दोस्ती कर लो..अच्छा रहेगा..वरना तेरे परिवार तथा तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा, जितना मर्जी पुलिस के पास भाग लें……कोई फायदा नहीं होने वाला है..बार-बार नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल लें…ढूंढ कर अंजाम देंगे। 

पकड़ लिया जाएगा

पुलिस दावा कर रही है कि जल्द कथित अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। जांच हर एंगल पर जारी हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes