10 MINUTE में दे दिया चोरी की वारदात को अंजाम…..लाखों रुपए हुए गायब, POLICE के हाथ अभी भी खाली

Theft - 2

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।

दुकान के भीतर घुस कर लाखों की चोरी कर ली गई। वारदात को अंजाम देने वाला सिर्फ एक ही था। सारी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। दुकान किसी प्रिंटिंग प्रेस के नाम से चलती है। वारदात के बारे मालिक को सुबह किसी जानकार से पता चला। पुलिस ने जांच आरंभ कर दी। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। वारदात सोडल नगर की बताई जा रही है। अंजाम सुबह 4 बजे के करीब दिया गया। 

मालिक कक्कड़ ने बताया कि सुबह उन्हें किसी जानकारी ने सूचना दी कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए थे। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। दुकान के अंदर जाकर देखा तो आरोपियों ने किसी चीज से गल्ला तोड़ा हुआ था और सारा सामान इधर उधर किया हुआ था। कक्कड़ ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दे दी थी। कक्कड़ ने बताया कि चोरी किसने की, उन्हें इसे लेकर किसी पर कोई शक नहीं है।


कक्कड़ ने बताया कि घटना के बाद जब उन्होंने सीसीटीवी देखा तो एक युवक दुकान के अंदर आते दिखाई दिया। सीसीटीवी में दिखाई दिए युवक ने टोपी पहनी हुई थी। सवा तीन बजे वह दुकान के अंदर घुसा। पहले वह बना औजार के गल्ला तोड़ने की कोशिश करता रहा। जब कुछ हाथ नहीं लगा तो वह वापस गया और औजार लेकर आया। जिसकी मदद से उसने गल्ला तोड़ा। चोरी के तुरंत बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था। कक्कड़ ने बताया कि घटना में उनका करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

100% LikesVS
0% Dislikes