BREAKING NEWS………आतंकी लंडा की FAMILY रंगदारी मांगने में जुटी…..मां-बहन, जीजा गिरफ्तार……एक खाकी का मुलाजिम भी शामिल….पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

ARREST SNE IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर। 

कुख्यात गैंगस्टर से बने आतंकी लखबीर सिंह लंडा के अब करीबी रिश्तेदार फिरौती के काम में पड़ चुके है। ताजा मामला, जालंधर के सबसे बड़े कारोबारी से 2 करोड़ की फिरौती मांगने से जुड़ा है। फिरौती मांगने वाले लंडा के करीबी रिश्तेदार निकले है। इस बात का खुलासा पंजाब पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने किया। सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस विभाग का सिपाही भी शामिल है। 

जानिए..किन-किन के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने लखबीर सिंह की मां परमिंदर कौर, बहन जसपाल कौर, हवलदार जीजा रणजोत सिंह, उनके साथी यादविंदर की मां बलजीत कौर, पिता जयकार सिंह और बहन हुस्नप्रीत कौर को गिरफ्तार किया है। सभी की सिविल अस्पताल जालंधर में मेडिकल जांच कराई गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।  

बैंक खाता खंगाला जा रहा है…। 


पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों और मोबाइल फोन की जानकारी जब्त कर ली है। हालांकि पुलिस ने 2 दिन का रिमांड मांगा था। लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलों के आधार पर अदालत ने सिर्फ एक दिन का रिमांड दिया। पिछले 10 दिनों में कनाडा निवासी आतंकी लखबीर सिंह और उसके साथी यादविंदर सिंह के खिलाफ जालंधर के अलग-अलग थानों में 2 मामले दर्ज हुए हैं। 

….यह है वो 2 मामले

पहला मामला थाना बस्ती बावा खेल और दूसरा मामला थाना डिवीजन नंबर छह में दर्ज हुआ है। बीते दिन जालंधर के लेदर कॉम्प्लेक्स में कोहली प्राइवेट लिमिटेड के मालिकों से भी रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में जालंधर सिटी पुलिस ने आतंकी लंडा के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया था। जिनमें तरनतारन के रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, जगरूप सिंह जूपा और होशियारपुर के रहने वाले भूपिंदर सिंह उर्फ बंटी शामिल थे।


आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने यूएपीए के तहत केस दर्ज किया था। सीपी स्वप्न शर्मा ने कहा था कि उन्हें आरोपियों से पुख्ता सबूत मिले हैं कि वह लंडा के संपर्क में थे। आरोपियों ने ये भी माना कि वह शहर के अन्य प्रमुख कारोबारियों को भी टारगेट कर रहे थे। मगर इससे पहले ही उनकी गिरफ्तारी हो गई। मगर अभी वह केस पूरी तरह से नहीं सुलझा था कि एक अन्य कारोबारी को दोबारा से कॉल आ गई। 

100% LikesVS
0% Dislikes