POLITICS BREAKING….भज्जी के कौन से बयान ने ‘AAP’ से लेकर ‘OPPOSITION’ में लगा दी आग….अब आगे क्या……?

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर। 

पूर्व क्रिकेटर तथा आप सांसद हरभजन सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ बड़ा बयान जारी किया। उन्होंने अपना विरोध जताते कहा कि नशा बेचने वालों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया जाना सही नहीं माना है। इसके बजाय दूसरा तरीका अपनाने की सलाह दी। यह बयान आने के बाद राष्ट्रीय राजनीति में भूचाल आ गया। हालांकि विपक्ष सरकार की इस कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है।

भज्जी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का घर नहीं तोड़ा जाना चाहिए। पार्टी लाइन से हटकर सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि एक इंसान के गुनाहों का खामियाजा परिवार को देना गलत है। सांसद ने आप सरकार को नशे से निपटने के लिए दूसरा तरीका अपनाने के लिए कहा। सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि अगर कोई नशा बेचता है तो उसका घर गिरा देना गलत है और वह इसके पक्ष में नहीं है। 

हरभजन सिंह ने कहा कि सरकार को इसके अलावा कोई और कदम उठाना चाहिए। किसी के घर को गिराने का असर उसे घर की छत के नीचे रहने वालों पर भी पड़ता है। वह इस बात का समर्थन नहीं करते कि कोई नशा बेचे लेकिन वह यह जरूर कहना चाहते हैं कि किसी के घर को गिरने से उसके बाकी परिवार को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सरकार नशा करने वालों और बेचने वालों को पकड़े।


एक सवाल के जवाब में हरभजन सिंह ने कहा कि हां अगर कोई सरकारी संपत्ति या जमीन पर कब्जा करता है तो सरकार उसके खिलाफ इस प्रकार की ठोस कार्रवाई करें तो इसमें कोई गलत नहीं है।

75% LikesVS
25% Dislikes