बड़ी सफलता…..जम्मू-कश्मीर से आई 170 किलोग्राम चूरा-पोस्त कपूरथला में सेब के ट्रक से बरामद

मकसद—पंजाब के अलग-अलग हिस्से में होनी थी सप्लाई

कुछ दिन पहले भी पकड़ी गई थी 250 किलोग्राम चूरा-पोस्त………डीजीपी सहोता ने कपूरथला पुलिस की प्रशंसा की

एसएनई न्यूज़.कपूरथला।

जिला कपूरथला पुलिस के प्रमुख हरकमल प्रीत सिंह खख हमेशा से ही अपनी जांबाजी तथा बहादुरी के किस्सों की वजह से विभाग के अच्छी मिसाल रहें है। इस बार उनकी बढ़िया तकनीक के बदौलत जिला पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से आई 170 किलोग्राम चूरा-पोस्त समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यह खेप सेब के बाक्सों में छिपा कर लाई जा रही थी। सप्लाई पंजाब के विभिन्न हिस्सों में होनी थी।  पूछताछ में तीन अन्य तस्करों के भी तार जुड़े तो उन्हें भी इस केस में नामजद कर लिया गया। 

कथित अपराधियों की पहचान की पहचान इंद्रजीत सिंह उर्फ बावा निवासी न्यू आजाद नगर बहादुर के और रॉकी पुत्र बाबू लाल टिब्बा रोड निवासी गैस एजेंसी लुधियाना के रूप में हुई है, जबकि  बलजिंदर सिंह निवासी रुरका खुर्द जालंधर और निका गुजर निवासी लुधियाना और बशीर अहमद निवासी बकोड़ा गांदरवाल, जम्मू-कश्मीर की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस कप्तान (एसएसपी) हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा कि उनकी टीम को गुप्त जानकारी हासिल हुई थी कि जम्मू-कश्मीर से एक ट्रक चालक सेब के बाक्सों में चूरा-पोस्त छिपाकर पंजाब में सप्लाई करने आ रहा है। संदिग्ध ट्रक चालक को रुकने का इशारा दिया तलाशी लेने पर यह खेप बरामद कर ली गई। कुल पांच अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, दो की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि तीन को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है।

अदालत में पेश कर रिमांड हासिल की जा सकती है। रिमांड दौरान बड़ा खुलासा होने की पुष्टि की जा रही है। बताते चलें कि  पिछले दिनों भी कपूरथला पुलिस 250 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित तस्करों को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ उपरांत ही पुलिस को अगली डिलीवरी पंजाब में सप्लाई होने का पता लगा था।

 
उधर, इस केस को लेकर पंजाब पुलिस निदेशक इकबाल सिंह सहोता ने कपूरथला एसएसपी हर कमलप्रीत सिंह खख तथा उनकी टीम की भरपूर प्रशंसा की। 

50% LikesVS
50% Dislikes