यह तस्कर साइकिल पर सवार होकर करते थे तस्करी इतनी खेप सहित पुलिस के चढ़े हत्थे, पूछताछ में किए वो खुलासे, जिसे सुन हर कोई रह गया दंग

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 


कपूरथला पुलिस ने नशा तस्करी के एक ऐसे गैंग को काबू करने का दावा किया है जो बिहार में अफीम की खेती कर उसको पंजाब में साइकिल के माध्यम से सप्लाई करता है।  बिहार वासी दो आरोपियों से कपूरथला पुलिस ने 1.3 किलो अफीम बरामद की है।


पुलिस ने बताया है कि दोनों आरोपी पिछले कुछ समय से पंजाब में आकर रसोइया का काम कर रहे थे। पुलिस ने गांव आधी खुही के पास नाकाबंदी की तो इन दोनों को साइकिल से आते हुए शक के आधार पर रोका। इनके बैग को खंगाला गया तो पुलिस को 1 किलो 351 ग्राम अफीम बरामद हुई।  


आरोपियों की पहचान पंकज पुत्र गोस्वार वासी गांव बरवाड़ी जिला गया बिहार और राजेश यादव पुत्र रामब्रज यादव वासी गया बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने जब इन से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की वह बिहार में एक जंगली क्षेत्र में अफीम की खेती करते है और इसे पंजाब और अन्य प्रदेशों में सप्लाई करते है।


पुलिस के अनुसार साइकिल पर सप्लाई का आइडिया इन्हें इसलिए सूझा क्योंकि इन्हें लगता था कि पुलिस नाकों पर अकसर दो पहिया वाहन स्कूटर मोटरसाइकिल और अन्य बड़े वाहनों को रोका जाता है जिससे वह बड़ी चालाकी से बच निकलेंगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।  

100% LikesVS
0% Dislikes