PUNJAB BREAKING–कांग्रेस के शीर्ष नेता राणा गुरजीत के आवास पर आईटी की रेड……सारा रास्ता है सील

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

कपूरथला के कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह के सर्कुलर रोड स्थित आवास पर वीरवार की सुबह चंडीगढ़ की एक टीम पहुंची। चार-पांच गाड़ियों में सवार होकर अफसरों की टीम ने रेड की। इनके साथ आईटीबीपी के जवान भी थे। टीम ने पहुंचते ही राणा आवास के गेट अंदर से बंद कर लिये है।

सूत्रों की मानें तो यह आइटी विभाग की टीम की रेड है। फिलहाल इस मामले में कोई अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। वहीं दूसरी तरफ उनके कार्यालय में काम करने वाले तथा उनके सभी मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं। लोकल पुलिस को भी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।

कांग्रेस के है बड़े नेता

राणा गुरजीत सिंह कांग्रेस राजनीति में बहुत ऊंचे कद के नेता के तौर पर जाने जाते है। जब-जब कांग्रेस की पंजाब में सत्ता रही, तब-तब उन्हें मंत्री बनाया गया। वह लोकसभा सीट खडूर साहिब से सांसद भी रह चुके है। राजनीतिक विशेषज्ञ इस रेड को राजनीति के पहलू के साथ जोड़ कर देख रहे है। फिलहाल, इस पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस के किसी बड़े नेता का कोई बयान सामने नहीं आया। 

100% LikesVS
0% Dislikes