सेना की खुफिया एजेंसी की मदद से पुलिस ने पकड़ा, दावा..आने वाले दिनों में हो सकता है बड़ा खुलासाएसएनई न्यूज़. लुधियाना ।
पाकिस्तान हमेशा ही अपने षडयंत्रकारी नीति की वजह से काफी बदनाम है। अब उस देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाली लड़की ने पंजाब के लुधियाना को अपने जाल में फंसा कर , उससे हिंदोस्तान से गोपनीय जानकारियां हासिल कर लेने की बात सामने आई। लुधियाना के गांव ऊंची दोदी का रहने वाले जसविंदर को सीआई ए स्टाफ 3 ने सेना के विंग कमांडर बीके बिश्नोई की शिकायत पर देशद्रोह के तहत मामला दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश कर एक हफ्ते की पुलिस रिमांड हासिल की जा सकती है।
जानकारी मुताबिक जसविंदर सिंह एक फेक्ट्री में काम करता है। इंटरनेट के माध्यम से उसकी पाकिस्तान में रहने वाली युवती से जान-पहचान हो गई। जान-पहचान दोस्ती में बदल गई। एक-दूसरे के साथ प्यार करने लगे। आईएसआई एजेंट युवती ने हनी ट्रेप के माध्यम से देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां जसविंदर सिंह से हासिल कर ली।
इन दोनों की बातचीत सेना की खुफिया एजेंसियां की राडर पर आ गई। पूख्ता सबूत के आधार सेना के उच्च अधिकारी ने पंजाब पुलिस को ईमेल के माध्यम से जानकारी भेजी। सीआईए स्टाफ के प्रभारी य़शपाल के नेतृत्व में एक टीम ने जसविंदर सिंह को सोमवार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक यह मामला देश की सुरक्षा के तहत जुड़ा है, इसलिए इसके बारे अभी भी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती है। इतना जरुर दावा किया कि आने वाले दिनों में बड़ा खुलासा हो सकता है