नाके पर बड़ी चूक-गृह मंत्री रंधावा के निर्देश पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

कमरे के अंदर फरमा थे नींद, जवाब मांगा तो नहीं दे पाए स्पष्टीकरण

गृहमंत्री का संकेत–ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वालों के साथ ऐसा होगा सलूक

एसएनई न्यूज़.लुधियाना। 

पंजाब के गृह-मंत्री के काफिले दौरान नाका से पुलिसकर्मी गायब होने के मामले में तीन एएसआई को बर्खास्त करने के निर्देश जारी कर दिए। इस मामले को पंजाब के गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की सुरक्षा में बड़ी चूक के साथ जोड़ा जा रहा है। फिल्लौर ने उनका काफिला गुजरने के दौरान यह चूक सामने आई। इतना ही नहीं, गृह मंत्री इन पुलिस कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा, जबकि जवाब देने में असंतोष दिखाई दिए। 

जालंधर-लुधियाना जिले की हद पर फिलौर में पुलिस नाके पर तैनात तीन एएसआई को गृह मंत्री ने सस्पेंड करने के मौखिक आदेश दिए हैं। दरअसल वह फिलौर के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान वहां लगे पक्के नाके पर कोई पुलिस मुलाजिम मौजूद नहीं था।

इसी दौरान उन्होंने काफिला रुकवाया और नाके पर आकर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पाया गया कि यहां पर तैनात पुलिस अधिकारी नाके के पास बने कमरे में लेटे हुए थे। जिसे देखकर वह आग बबूला हो गए और उनकी ओर से सीधा डीजीपी को फोन लगा लिया गया। फोन पर ही उनकी ओर से आर्डर दिए गए कि एएसआई जसवंत सिंह, एएसआई बलविंदर सिंह को तुरंत सस्पेंड कर दिया जाए। वह उनसे नाका खाली होने का कारण पूछते रहे और वह इस पर स्पष्टीकरण नहीं दे सके। जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

50% LikesVS
50% Dislikes