बेशर्म एक बच्चे का पिता—-बेटी जैसी लड़की को शादी के जाल में फंसाया….भगाकर अज्ञात जगह करता रहा दिन तक बलात्कार

एसएनई न्यूज़.लुधियाना।

यहां पर एक विवाहित बच्चे के पिता ने एक बेशर्म हरकत की। पड़ोस में रहने वाली उससे आधी उम्र की लड़की को अपनी बातों में बहला-फुसला कर अज्ञात स्थान पर ले जाकर, उसकी मर्जी के बिना तीन दिन तक लगातार बलात्कार किया। मामला लुधियाना के थाना बस्ती जोधेवाल के अधीन क्षेत्र का है। पुलिस ने किशोरी के बयान पर न्यू कुलदीप नगर के रहने वाले जितेंद्र के खिलाफ संगीन धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस ने कथित आरोपी की गिरफ्तारी की कोई पुष्टि नहीं की। 


पीड़ित किशोरी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसके पड़ोस के रहने वाली जितेंद्र ने फोन पर उसके साथ दोस्ती कर ली। अपनी बातों में बहला-फुसलाकर किशोरी को घर से भाग कर शादी करने का लालच दिया। मोटरसाइकिल पर घुमाने का कहकर उसे किसी अज्ञात स्थल ले गया। उस स्थान पर किशोरी की मर्जी के बिना तीन दिन तक लगातार बलात्कार किया। 


पीड़ित किशोरी ने बताया कि इ घटनाक्रम के बारे घर आकर स्वजनों को बताया। अपनी शिकायत लेकर पीड़ित परिवार थाना पहुंचा। अब पुलिस कथित आरोपी जितेंद्र के खिलाफ बलात्कार, अपहरण, पोक्सो एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया। अपराधी की जल्द गिरफ्तारी का पुलिस टीम दावा कर रही है। 
 

50% LikesVS
50% Dislikes