चंडीगढ़ से सुरक्षा एजेंसियां पहुंची, जांच में जुटी, तनाव का माहौल….पुलिस ने चारों तरफ की घेराबंदी
एसएनई न्यूज़.लुधियाना।
लुधियाना की अदालत में गुरुवार एक भीषण धमाका हुआ। शुरुआत में सिलेंडर फटने से धमाका होने आशंका जताई गई, जबकि अदालत के पास एक शव आत्मघाती का मिलने से शक आत्मघाती हमले में बदल गया। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां जा फिर पुलिस ने इस बात की आधिकारिक रूप से कोई भी पुष्टि नहीं की।
चंडीगढ़ से सुरक्षा एजेंसिया तथा बम निरोधक दस्ता दल पहुंच गया। वह जांच में जुट गया। तनाव का माहौल है। पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर , घटनास्थल इलाके को सील कर दिया। इस बम धमाका में दो की मौत, जबकि चार के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है।
दरअसल, वीरवार को लुधियाना वकील हड़ताल पर थे। अदालत में कामकाज नामात्र चल रहा था। अदालत परिसर की तीसरी मंजिल के पास एक जोर से धमाका होता है। धमाके की आवाज़ दो किलोमीटर क्षेत्र में सुनाई दी गई। अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। शुरुआत में लगा कि सिलेंडर फटने से धमाका हुआ, जबकि पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियों की जांच के समक्ष , वहां से एक शव मिला है, जिसके शरीर पर विस्फोटक सामान का साक्ष्य मिलने की बात सामने आ रही है। इससे प्रतीत होता है कि यह कोई आत्मघाती हमला हो सकता है।
फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में प्रशासन तथा पुलिस, जांच का हवाला देकर किसी प्रकार से कोई भी पुष्टि नहीं कर रही है। अगर सच में आत्मघाती हमले की बात सामने आती है तो इससे एक बात साफ हो जाएंगे कि पंजाब में आतंकी हमला करने की साजिश रची गई। चुनाव से पहले , जहां की जनता को डराने की साजिश रची जा रही है। शहर में चारों तरफ नाकाबंदी कर दी गई। पास में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाया जा रहा है कि इस घटना में शामिल संदिग्ध के बारे में।
हड़ताल की वजह से बड़ा खतरा टला
वकीलों की वीरवार को हड़ताल थी। अदालत परिसर में नाममात्र कम चल रहा था। अक्सर, अदालत में काफी भीड़ भाड़ रहती है। अगर आम दिनों की तरह अदालत में भीड़ होती थी, तो बड़ा खतरा हो सकता था। अब जांच एजेंसी हर एंगल पर इस केस को लेकर गहनता के साथ जांच-पड़ताल कर रही है।
एनआईए टीम पहुंच सकती है कभी भी
मामला आतंकी गतिविधियों से जुड़ा लग रहा है, इसलिए राष्ट्रीय जांच दल (एनआईए) के पास सूचना पहुंच चुकी है। फिलहाल प्राथमिक जांच स्थानीय पुलिस का विशेष दल कर रहा है, अंदेशा इस बात का जताया जा रहा है कि एनआईए टीम इस मामले की जांच अपने हाथ में ले सकती है तथा कभी भी लुधियाना के लिए रवाना हो सकती है।
घायल अस्पताल में उपचाराधीन
फिलहाल घायलों की पुष्टि लगभग चार के करीब हुई है। उन्हें अस्पताल में दाखिल करा दिया गया। फिलहाल उनकी स्थिति चिकित्सकों के मुताबिक खतरे से बाहर बताई जा रही है। अस्पताल में चल रहा है। सरकार की तरफ से घायलों के इलाज सरकार की तरफ से उठाने का ऐलान कर दिया गया।
चन्नी बीच में बैठक छोड़कर लुधियाना रवाना
समाचार मिल रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसान संगठनों के साथ चल रही मीटिंग को बीच में छोड़कर लुधियाना में घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके है। बताया जा रहा है कि कुछ समय में वह लुधियाना पहुंच सकते है।
उन्होंने बताया कि चुनाव के माहौल को अशांत करने के लिए एजेंसियां ऐसा कर रही है। पहले श्री हरमंदिर साहिब में बेअदबी का मामला इसी कड़ी का ही रूप है। मगर, हमारी एजेंसियां इन तक पहुंच कर सच्चाई सामने लाएंगी।