कैसे बनी मोहाली पुलिस फरिश्ता……..एक दिन में तीन बच्चों को ढूंढकर किया नेक काम…..परिजनों ने पुलिस को किया थैंक्स

एसएनई न्यूज़.मोहाली।

पुलिस हमेशा किसी न किसी कारण वंश अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सवालों के घेरे में रहती है, जबकि पंजाब के मोहाली पुलिस ने ऐसा काम कर दिखाया, जिसको लेकर हर कोई उनका फैन हो गया। दरअसल, एक दिन में तीन बच्चों को पुलिस देर रात एक बजे ढूंढकर, उनके परिजनों के हवाले कर दिया। उनके , इस नेक काम की वजह से बच्चों के परिजनों ने दिल से उन्हें थैंक्स किया तथा कहा कि मोहाली पुलिस , उनके किसी फरिश्ते से कम नहीं है।

 मोहाली के नयांगांव के जनता कालोनी के रहने वाले तीन बच्चे गली में खेल रहे थे। अचानक वहां से गायब हो गए। परिजनों को पता चला तो उन्हें हाथ-पैर की पड़ गई। पहले आसपास, फिर जानकारों के घर ढूंढने का प्रयास किया गया। कहीं पर उनका सुराग नहीं मिला तो शाम को पुलिस थाना जाकर तीन बच्चों के बारे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मोहाली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने पूरे जिला के थाना में, इन बच्चों की तस्वीरें शेयर कर, अलग-अलग टीम गठित कर दी गई। रात एक बजे माजरी के पास शुभम, आधी, शिवा को घूमते देखा गया। पुलिस ने नजर दौड़ाई तो उन पर नज़र पड़ी। उन्हें वहां से लेकर पुलिस हेडक्वार्टर को बच्चों के बारे सूचित किया गया। 

परिजनों को बच्चों के मिलने पर पता लगा तो उनकी सांस में सांस आई। देर रात पुलिस ने दस्तावेज की पूरी प्रक्रिया करने के बाद , उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया। परिवार ने पुलिस का धन्यावाद किया। वहीं मोहाली पुलिस की काफी चर्चा हो रही है। 

50% LikesVS
50% Dislikes