भाई का रिश्ता हुआ दागदार—-मुंह बोले भाई ने बहन के साथ बलात्कार करने की कोशिश…..किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी

किशोरी ने हिम्मत दिखाकर परिजनों को बताई सारी कहानी, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे

एसएनई न्यूज़.मोहाली।

कैसा कलयुग आ चुका है कि अब भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्ते भी दागदार होते जा रहे है। यह मामला मुंह बोले भाई के साथ जुड़ा है, जिसने अपनी बहन के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। ऊपर से पीड़ित किशोरी को परिवार से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी गई। किशोरी ने भी इस अपराध को छुपाने की बजाय अपराधी की घिनौनी करतूत को बेनकाब करने की ठान ली। परिवार को सारी कहानी बताई। पुलिस के समक्ष पेश हुए। पुलिस ने किशोरी के बयान पर जीरकपुर के माया-गार्डन के  रहने वाले वरुण के खिलाफ धारा- 354 (स्त्री की लज्जा भंग करने के आशय से हमला करना), 506 (धमकी देना) तथा पॉक्सो एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया। कथित अपराधी की गिरफ्तारी की पुलिस ने पुष्टि कर दी। अदालत में पेश किया गया। वहां से दो दिन के लिए पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 


यह मामला पंजाब के अधीन नयागांव थाना क्षेत्र के अधीन का है। वहां पर रहने वाले एक परिवार की किशोरी ने जीरकपुर की माया गार्डन के रहने वाले वरुण को अपना मुंह बोला भाई बनाया था। पुलिस को दिए बयान में किशोरी ने बताया कि वह घर में अकेली थी। बाथरूम में नहा रही थी। वरुण उसके बाथरूम में घुस आया। उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। मना करने पर उसे धमकी दी गई कि अगर परिवार को इस बारे कुछ भी बताया तो जान से मार देगा। 


हिम्मत दिखाकर अपने परिवार वरुण की घिनौनी हरकत बारे चर्चा की। परिवार पहले यह बात सुनकर दंग रह गया। बाद में परिवार ने अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का मन बना लिया। थाना की इंस्पेक्टर तथा महिला जांच अधिकारी रमनदीप कौर ने परिवार की शिकायत पर वरुण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 

50% LikesVS
50% Dislikes