PUNJAB….चाइना डोर से फिर कटा एक का गला…….गर्दन में लगे 12 टांके, प्रशासन-सरकार की सभी दलील-अपील फेल

वरिष्ठ पत्रकार.मोहाली। 

यहां पर एक मोटरसाइकिल सवार चाइना डोर की चपेट में आने से बहुत बुरी तरह से जख्मी हो गया। मामला, पंजाब के शहर मोहाली का है। हादसा, सोमवार की देर सायं का बताया जा रहा है। गल कटने से व्यक्ति के लगभग 1 दर्जन टांके लगे है। फिलहाल, चिकित्सकों के मुताबिक, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जबकि, उसका खून काफी बह गया है। इस मामले की जांच प्रशासन की टीम करने में जुट चुकी है। 

क्या था पूरा मामला , जानिए, इस खास रिपोर्ट में…?

बाइक सवार भूपिंदर सिंह ने बताया कि वह गांव ठाना का रहने वाला है। वह अपने रिश्तेदारों से मुलाकात करने के लिए जा रहा था। जब वह कुराली फ्लाईओवर ब्रिज के पास से गुजरा तो पतंग की डोर उसके गले और चेहरे में फस गई। बाइक तेज होने से डोर ने उसके गले तो काट दिया। बड़ी मुश्किल से उसने अपना बचाव किया है। 


पूर्ण प्रतिबंध


पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कहा गया है कि, पंजाब में नायलॉन, प्लास्टिक, चाइना डोर/मांझा और किसी भी अन्य सिंथेटिक सामग्री से बनी पतंग उड़ाने वाली डोर और किसी भी सिंथेटिक डोर जिस पर कोई कांच या नुकीला पदार्थ न हो और पतंग उड़ाने वाली डोर के निर्माण, बिक्री, भंडारण, खरीद, आपूर्ति, आयात और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।


15 लाख तक है जुर्माना का प्रावधान


प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के प्रावधानों या इसके तहत बनाए गए नियमों के तहत जारी निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उस पर कम से कम 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा जिसे बढ़ाकर 15 लाख रुपए किया जा सकता है।

100% LikesVS
0% Dislikes