SNE NETWORK.MUKTSAR.
फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके से 3 महिलाएं बुरी तरह झुलस गई। यह हादसा मंडी किलियांवाली में स्थित फैक्ट्री के अंदर मेहंदी मिक्सिंग यूनिट में हुआ, जहां कार्य कर रही संदीप कौर (30) निवासी प्रेम नगर डबवाली, रूपा (22) और सुनीता (31) निवासी बिहार हाल आबाद गांव लुहारा बुरी तरह जख्मी हो गई।
मौके पर मौजूद मोहल्लावासी भूपिंदर सिंह ने संदेह जाहिर किया कि फैक्ट्री के बॉयलर में मेहंदी फंसने के कारण यह धमाका हुआ है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि वह अपने घर में बैठे थे। तेज धमाके से पूरे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। जब मौके पर पहुंचकर देखा तो फैक्ट्री में से धुंआ निकल रहा था। अंदर जख्मियों का शोर मचा हुआ था। आग चारों ओर फैली हुई थी।