अंगद को भेजा चुनाव आयोग ने नोटिस……नामांकन भरने दौरान अधिक संख्या जुटा रखी थी समर्थकों की

प्रवीर अब्बी.नवांशहर/चंडीगढ़।

विधानसभा हलका नवांशहर से कांग्रेस के निर्वतमान विधायक तथा निर्दलीय प्रत्याशी अंगद सिंह सैणी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। नोटिस में साफ तौर पर लिखा गया है कि नामांकन पत्र भरने दौरान अधिक संख्या में समर्थकों की भीड़ जुटाई, इसलिए इसका जवाब जल्द दिया जाए, अन्यथा आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

इससे साफ संकेत इस बात के मिल जाते है कि अंगद की मुश्किलें कम होने की बजाय ओर बढ़ने वाली है। फिलहाल, इस मामले को लेकर अंगद ने अपना कोई औपचारिक रुप से बयान जारी नहीं किया। 

निर्वतमान विधायक अंगद सिंह की पिछले दिनों, इस बात को लेकर टिकट काट दी गई कि उनकी पत्नी ने यूपी की रायबरेली से कांग्रेस काहाथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई। वह उस क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही है। अंगद ने कांग्रेस पर आरोप भी लगाया कि पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने उस पर दबाव बनाया था कि अपनी पत्नी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ बातें वायरल करें। जबकि, उन्होंने इस बात को लेकर साफ इंकार कर दिया। 

फिलहाल, ताजा मामला सामने आने पर अंगद के लिए कानूनी रुप से चिंता का विषय भी है। बताया जा रहा है कि चुनाव-आयोग ने इस बात पर ऐतराज जताया है कि नामांकन पत्र दौरान अंगद के समर्थकों की गड़ियों का काफिला बहुत लंबा-चौड़ा था। उसका विवरण अंगद ने बिल्कुल नहीं किया जोकि चुनाव-आयोग की पाबंधियों के खिलाफ सरासर गलत है।  

50% LikesVS
50% Dislikes