कांग्रेस ने 8 टिकट जारी कर अंतिम सूची पर लगाई फाइनल मोहर
एसएनई न्यूज़ के राजनीतिक विश्लेषण टीम. प्रवीर अब्बी/नवांशहर/चंडीगढ़।
आखिरकार कांग्रेस हाईकमान ने अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर फाइनल मोहर लगा ही दी। इस सूची में बड़ा उलटफेर देखने को पाया गया। विधानसभा हलका में परंपरागत एक परिवार की टिकट अंगद सैनी की काट कर, उनके बजाय सतबीर सिंह सैनी पल्ली झिक्की को अवसर दिया गया। जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र से मोहन सिंह फलियांवाला को टिकट दिया गया। जबकि, रविंदर आंवला की टिकट काट दी गई। उन्होंने अन्य क्षेत्र से चुनाव लड़ने की हाईकमान समक्ष मांग की गई। इसी प्रकार सीएम चन्नी इस बार श्री चमकौर साहिब के अलावा भदौड़ सीट से भी चुनाव लड़ रहे है।
पटियाला से लाल सिंह की बजाय पूर्व मेयर विष्णु शर्मा को कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ खड़ा किया गया। लुधियाना साउथ से ईश्वर जोत सिंह चीमा, बरनाला से मनीष बंसल, खेमकरण से गुरचेत सिंह भुल्लर, अटारी से तरसेम सिंह डीसी की टिकट काट कर, उनकी जगह तरसेम सिंह सियालका को अवसर दिया गया।
बता दे कि नवांशहर के मौजूदा विधायक अंगद सैनी की टिकट कट जाने की कुछ समय पहले ही एसएनई न्यूज़ ने पुष्टि कर दी थी। उस खबर में साफ तौर पर लिखा था कि इस हाईकमान इस क्षेत्र में सतबीर सिंह सैनी पल्ली झिक्की को अवसर दे सकती है। फाइनल जारी की गई लिस्ट में इस बात के पुख्ता प्रमाण दे दिए।
बताया जा रहा है कि सैनी की पत्नी उत्तर-प्रदेश भाजपा में है। इसलिए कयास दो बातों के लगाए जा रहे है कि अंगद निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है या विकल्प के रुप भाजपा, उन्हें बाहर से मदद कर सकती है। फिलहाल, इस पूरे प्रकरण को लेकर अंगद के आवास पर समर्थकों समेत एक प्रेस वार्ता जारी है।
नगर-कौंसिल अध्यक्ष ने अंगद के समर्थन में साथियों समेत दिया इस्तीफा
अंगद के आवास पर हुई बैठक दौरान नगर-कौंसिल नवांशहर के अध्यक्ष सचिन दीवान समेत कई पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि अगर हाईकमान टिकट दोबारा अंगद को नहीं देती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने विरोध किया कि गलत हाथ में हाईकमान ने टिकट दे दी है, जिसका कांग्रेस की परंपरागत सीट को नुकसान होगा।