बड़ी खबर—-भाखड़ा डैम की गोबिंद सागर झील का बड़ा जलस्तर…गेट खोले, बाढ़ के हालात कायम

एसएनई नेटवर्क.पठानकोट। 

भाखड़ा डैम की गोबिंद सागर झील के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इसकी असल वजह यह है कि हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है। बीबीएमबी मैनेजमेंट ने डैम का जलस्तर 1671 फुट पहुंचने पर फ्लड गेट टेस्टिंग के नाम पर 1-1 फुट खोले थे। अब गेट एक फुट और खोल दिए गए हैं।

डैम का जलस्तर 1675 फीट तक पहुंचा


भाखड़ा डैम में सोमवार सुबह 10 बजे एक लाख 9834 क्यूसेक पानी की आमद के साथ ही डैम का जलस्तर 1675 फीट तक पहुंच गया। यह खतरे के निशान से मात्र पांच फुट कम है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए फ्लड गेटों के अलावा टरबाइन के माध्यम से 46827 क्यूसेक पानी अलग से छोड़ा जा रहा। रविवार को नंगल डैम से सतलुज नदी में 19900 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। इसे बढ़ाकर 28 हजार क्यूसेक कर दिया गया है। इससे सतलुज नदी उफान पर है और बाबा ऊधों मंदिर के नीचे सतलुज नदी किनारे बना मंदिर भी पानी की चपेट में आ चुका है।

100% LikesVS
0% Dislikes