राहत की खबर–डेल्टा वेरिएंट टेस्ट मशीन का काम पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में शुरू–अब तक नहीं आया कोई केस सामने

कोविड़-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग सतर्क

एसएनई न्यूज़.पटियाला।

 कहते है वाहेगुरु के घर देर है अंधेर नहीं है। इस बात का प्रमाण , उस समय मिल गया , जब पंजाब में 150 मरीज के नमूने दिल्ली के प्रयोगशाला में डेल्टा वेरिएंट के लिए भेजे गए तो उसमें साबित हुआ कि एक मरीज भी इस वेरिएंट का प्रभावित नहीं है। उनकी रिपोर्ट एकदम दुरुस्त आई। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार ने एक तरह से राहत की सांस ली।

  दरअसल, कुछ दिन पहले पंजाब में डेल्टा वेरिएंट की जांच दिल्ली की प्रयोगशाला में होती रही, जबकि अब बड़ी खुशी की खबर है कि पटियाला में राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की वजह से इस वेरिएंट के टेस्ट के लिए पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में मशीन आ चुकी है। जिसका फायदा स्वास्थ्य से संबंधित डॉक्टरों एवं आम जनता को होगा। 

बताया जा रहा है कि पूर्व में इस टेस्ट की रिपोर्ट आने में लगभग 20-25 दिन का समय लग जाता था। अब ऐसा बिल्कुल ही नहीं होगा। बीमारी का पता जल्द समय में लग जाएगा। डाक्टर तथा मरीज दोनों को राहत होगी। जानकारी , इस बात की मिली है कि अब तक इस नई मशीन के माध्यम से 150 के लगभग मरीज का टेस्ट किया गया।

संभावना इस बात की अधिक है कि पंजाब में डेल्टा वेरिएंट का खतरा कम है। अब, जबकि स्वास्थ्य तथा परीक्षण करने वाले वैज्ञानिकों के मुताबिक कभी भी कोविड़ की तीसरी लहर पहुंच सकती है। ऐसे में, इस प्रयोगशाला का महत्व काफी बढ़ जाएगा।

50% LikesVS
50% Dislikes