BIG NEWS—–इस गुरुद्वारा साहिब में हुई बेअदबी….पकड़कर किया पुलिस के हवाले

वरिष्ठ पत्रकार.राजपुरा (पटियाला)। 

पंजाब में राजपुरा के गांव नरड़ू में बेअदबी की घटना सामने आई है। यहां गुरुद्वारा साहिब में सुशोभित पालकी साहिब के ऊपर एक युवक बैठ गया। पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब भी सुशोभित थे। पालकी साहिब के ऊपर बैठते ही गुरुद्वारा साहिब में मौजूद सेवादार ने उसे तुरंत पकड़कर नीचे उतार दिया।


गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी जोगा सिंह ने कहा कि युवक इसी गांव का रहने वाला है और उसका नाम जोरावर सिंह है। उसे पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

100% LikesVS
0% Dislikes