सीएम के शहर से आई शर्मनाक करतूत—–2 माह बंधक बनाकर महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, कथित अपराधी अब तक फरार

सांकेतिक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.संगरुर। 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इलाके जिला संगरूर में एक शर्मनाक मामला सामने आया। एक महिला को दो माह तक बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर एक महिला सहित 3 के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। कथित अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की।  

क्या था पूरा मामला

जानकारी मुताबिक संगरूर निवासी एक महिला 27 अगस्त को घर से गुस्सा होकर मस्तुआना साहिब चली गई और उसे एक टेंपो वाला यह कहकर अपने साथ ले गया कि वह उसे बिना पैसे दिए उसकी बहन के पास गांव बालियां छोड़ आएगा।


महिला के पास जाने का था नहीं किराया
महिला के पास जाने का किराया नहीं था। उक्त टेंपो वाला पीड़िता को संगरूर की एक बस्ती में ले गया, जहां पहले से ही एक महिला मौजूद थी। उसने उसे कोई नशीली पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और दो माह तक महिला को बंधक बना टेंपो वाला और उसका एक साथी दुष्कर्म करते रहे।


बहन को सुनाई आपबीती
किसी तरह महिला उनके चंगुल से भाग निकली और अपनी बहन के पास मानसा चली गई और उसने अपनी बहन को आपबीती सुनाई। पीड़िता ने थाना सिटी-1 संगरूर में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने उसके बयान के आधार बलजिंदर कौर, हरजिंदर सिंह गगन और गुरप्रीत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

100% LikesVS
0% Dislikes