सोनी मान के गाने की एक टिप्पणी से आहत होकर दिया वारदात को अंजाम…..लक्खा सिधाना समेत एक दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज
अमित मरवाहा.तरनतारन।
पंजाब अदाकारा सोनी मान के खिलाफ हत्या का प्रयास का षड्यंत्र तथा गोली चलाने के आरोप में गैंगस्टर लक्खा सिधाना समेत एक दर्जन के करीब कथित अपराधियों के खिलाफ तरनतारन सिटी पुलिस ने मामला दर्ज किया। बीती रात, इन सभी सोनी मान के घर के बाहर फायरिंग कर दी थी।
पता चला है कि सिंघु बार्डर में एक गाने को लेकर लक्खा सिधाना के खिलाफ मान ने विवादित टिप्पणी की थी। इस बात को लेकर लक्खा सिधाना ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक , सभी कथित अपराधी वारदात के उपरांत फरार है। गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई।
बताया जा रहा है कि इससे पहले सोनी मान को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धमकी दी गई। उसके बाद घर के बाहर फायरिंग कर दी गई। फिलहाल, इस वारदात को लेकर लक्खा सिधाना ने सोशल मीडिया पर कोई भी बयान जारी नहीं किया। लक्खा सिधाना के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है।
26 जनवरी को दंगा भड़काने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने लक्खा सिधाना के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उस मामले में लक्खा सिधाना के खिलाफ इनाम भी घोषित किया था, जबकि बाद में अदालत से उसे जमानत मिल गई।
पिछले दिनों, लक्खा सिधाना पटियाला यूनिवर्सिटी में अपने समर्थकों समेत पंजाब के मुख्यमंत्री का विरोध करने पहुंच गया था, जबकि पुलिस ने उसे वहां पर हिरासत में ले लिया था। अब तरनतारन पुलिस का देखना होगा कि वह इस मामले में लक्खा सिधाना समेत उसके साथियों को कब पकड़ पाती है। फिलहाल, इलाके में दहशत का माहौल तथा नाकाबंदी चारो तरफ कर दी गई।