कुख्यात आतंकी हरचरण सिंह से फिरोजपुर जेल में मोबाइल बरामद….जेल उप-अधीक्षक से मोबाइल छीन जमीन पर पटक कर तोड़ा…तरनतारन-अमृतसर-फिरोजपुर सीमा पार से मंगवता था हथियार

अमित मरवाहा.तरनतारन फिरोजपुर।

कुख्यात आतंकी हरचरण सिंह से फिरोजपुर जेल से मोबाइल बरामद किया गया। रविवार की देर रात्रि जेल उप-अधीक्षक सुखजिंदर सिंह ने बैरक नंबर 3 की तलाशी ली तो वहां से आतंकी के कब्जे से बरामद हुआ। जेल उप-अधीक्षक से मोबाइल छीन आतंकी ने जमीन में पटक कर तोड़ दिया। सिम बरामद कर ली गई। मोबाईल जेल में उसके पास कहां से आया, यह जांच का बड़ा विषय है। बताया जा रहा है कि आतंकी के तरनतारन-अमृतसर-फिरोजपुर के सरहद पार के आतंकियों के साथ संबंध है। विस्फोटक सामग्री के लगभग 10 मामले दर्ज है। फिरोजपुर में टिफिन बम ब्लास्ट मामले में कथित आतंकी को एनआईए ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इस मामले को लेकर एनआईए को सूचना मिल गई है। वह कभी भी फिरोजपुर जेल पहुंच सकती है। सूत्रों से पता चला है कि इस मामले में केंद्रीय जेल प्रशासन से भी एनआईए पूछताछ कर सकती है कि आतंकी के पास मोबाइल कहां से आया , किसके कहने पर यहां पर पहुंचा। 

देश के कुख्यात आतंकी हरचरण सिंह को एनआईए तथा एनएसजी टीम ने पिछले वर्ष दिल्ली से गिरफ्तार किया था। सरहद पार आईएसआई के इशारे पर फिरोजपुर में टिफिन बम रखवाया था। बताया जा रहा है कि अब तक पंजाब के साथ पाकिस्तान की लगती सरहद से कई बार विस्फोटक सामग्री एवं अत्याधुनिक हथियार ड्रोन के माध्यम से मंगवा चुका हैं। इसके खिलाफ विस्फोटक सामग्री तथा हथियार सप्लाई करने के आरोप में 10 मामले दर्ज है। फिरोजपुर टिफिन बम मामले में पिछले 6 माह से केंद्रीय जेल फिरोजपुर में कैद हैं। 

सूत्रों से पता चला है कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आतंकी मोबाइल के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकियों के साथ संपर्क में था। पता चला है कि यह वहीं आतंकी है, जिन्हें पाकिस्तान की आईएसआई समर्थित आतंकी संगठन को चला रही है। रिंदा, वाधवा, जैसे आतंकियों को आईएसआई संरक्षण दे रही हैं। उनका एक मंसूबा है कि पंजाब में माहौल खराब करना है। 

100% LikesVS
0% Dislikes