कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ करने की नापाक कोशिश- आतंकियों और सेना के बीच भारी गोलाबारी, एक जवान घायल

एसएनई न्यूज़.श्रीनगर।

 बारामुला में एलओसी(नियंत्रण रेखा) से आतंकियों ने कश्मीर में घुसपैठ करने की नापाक कोशिश की। सीमा पार आतंकी गतिविधि देखते ही जवानों ने मोर्चा संभाला। इस दौरान आतंकियों और सेना के बीच भारी गोलाबारी हुई।


सतर्क जवानों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की साजिश को नाकाम कर दिया है। हालांकि, इस गोलाबारी में अंगूर पोस्ट पर एक जवान घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि जवान के घायल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी है।


आतंकियों को घुसपैठ कराने में पाकिस्तानी सेना करती है मदद
इसी साल फरवरी महीने में हुए सीजफायर समझौते के बाद सीमा पार से गोलाबारी तो बंद हुई है, लेकिन पाकिस्तानी सेना आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने से बाज नहीं आ रही है। इतना ही नहीं पाकिस्तान की जमीन पर आतंकियों को प्रशिक्षण देना का सिलसिला भी जारी है।

50% LikesVS
50% Dislikes