मौसम खराब की वजह से भारतीय जल क्षेत्र में आ घुसे थे, पूछताछ जारी
एसएनई न्यूज़.दिल्ली।
भारतीय तटरक्षक जहाज राजरतन ने एक निगरानी मिशन के दौरान भारतीय जल क्षेत्र में मौजूद 13 चालक दल के साथ पाकिस्तानी नाव ‘अल्लाह पवाकल’ को पकड़ लिया। गुजरात के पीआरओ डिफेंस ने बुधवार को कहा कि नाव को आगे की जांच के लिए गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के ओखा लाया गया है।
एक विज्ञप्ति में कहा कि एक निगरानी मिशन के दौरान 14 सितंबर की रात को भारतीय तटरक्षक जहाज ‘राजरतन’ ने ‘अल्लाह पवाकल’ नाम की एक पाकिस्तानी नाव को 13 चालक दल के साथ भारतीय जल क्षेत्र में पकड़ा। उनसे पूछताछ की जा रही है।मौसम खराब होने के बाद भी पाकिस्तानी नाव ‘राजरतन’ की निगरानी से नहीं बच पाई। नाव को जांच के लिए गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के ओखा लाया गया है।
भारतीय तटरक्षक बल ने ‘अल्लाह पावकल’ को ऐसे समय में गिरफ्तार किया है जब दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने के बाद छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है।