SNE NETWORK.NATIONAL DESK.
गुजरात के द्वारका शहर के पास एक बस ने 3 वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।
मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को द्वारका के पास एक बस डिवाइडर से टकरा कर गई। रफ्तार ज्यादा होने की वजह से बस डिवाइडर पार कर दूसरी ओर आ गई। इसके बाद बस ने दो कारों और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में 3 बच्चों सहित कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 51 पर रात 8 बजे हुई। बस द्वारका से सोमनाथ जा रही थी।
यह रही हादसे की वजह
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस के चालक ने सड़क पर बैठे मवेशियों से बचने की कोशिश की, जिससे बस डिवाइडर से पार हो गई और विपरीत दिशा से आ रही दो कारों और एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। देवभूमि द्वारका के जिला कलेक्टर जीटी पांड्या ने बताया कि अभी तक हमने तीन बच्चों, एक पुरुष और एक महिला की मौत की पुष्टि की है। 14 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें खंभालिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।