NATIONAL NEWS–देश के इस हिस्से में पलटी हाउसबोट……..16 की मौत…बचाव अभियान जारी

एसएनई नेटवर्क.केरल। 

केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में तुवलथीराम समुद्र तट के पास रविवार शाम एक हाउसबोट पलट गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। मलप्पुरम एसपी ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि नाव में 40 लोग सवार थे। बचाव अभियान जारी है। 


मरने वालों में ज्यादातर बच्चे


इससे पहले पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियाज के साथ बचाव अभियान का कॉर्डिनेशन कर रहे केरल के खेल मंत्री वी अब्दुल रहमान ने बताया था कि दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हुई है और उनमें से ज्यादातर बच्चे थे, जो स्कूल की छुट्टियों के बीच सवारी के लिए आए थे। घटना रविवार की शाम सात बजे मलप्पुरम के ओट्टूमपुरम के थुवलथीरम में हुई। एक महिला और दस साल की एक बच्ची की पहचान हुई है, जबकि अन्य मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

पीएम मोदी ने जताया दुख


घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।

100% LikesVS
0% Dislikes