WORLD–जी 20 देशों के सम्मेलन में पहुंचे PM मोदी…..इन मुद्दों पर होगी खास चर्चा

PM MODI AT BRAZIL

वरिष्ठ पत्रकार.नई दिल्ली। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियो डी जेनेरियो में जी 20 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंच चुके है। वहां पर उन्होंने अभी-अभी संबोधित भी किया है। 3 देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

वहीं पीएम मोदी ने जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- रियो डी जेनेरियो में जी 20 शिखर सम्मेलन में भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन शुरू करने के लिए ब्राजील के जी 20 प्रेसीडेंसी द्वारा की गई सराहनीय पहल। यह सहयोगात्मक पहल खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुनिया भर में कमजोर समुदायों के उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत इस प्रयास को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन देता है।


पीएम मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान स्पेन राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से भी मुलाकात की है। इस मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया- वडोदरा से रियो तक, बातचीत जारी है! स्पेन सरकार के राष्ट्रपति श्री पेड्रो सांचेज़ के साथ एक प्यारी बातचीत।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात को लेकर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा- “रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ… उनसे मिलकर हमेशा खुशी होती है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से भी मुलाकात की। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमाम वैश्विक नेताओं से मुलाकात हुई।


वहीं ब्राजील में जी 20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन की कार्यवाही का बेसब्री से इंतजार है। गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए राष्ट्रपति लूला का आभार।

100% LikesVS
0% Dislikes