सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की…इलाके में दहशत का माहौल
एसएनई नेटवर्क.श्रीनगर।
जम्मू-कश्मीर राज्य के पुलवामा-बडगाम से बड़ी खबर सामने आई। आतंकियों की गोली का शिकार छुट्टी पर आए एक सीआरपीएफ का जवान तथा सरपंच बुरी तरह से घायल हो गए। बडगाम के रहने वाले सरपंच गुलाम नबी ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि छोटे बारां गांव का रहने वाला सीआरपीएफ मुख्तार अहमद अस्पताल में जिंदगी तथा मौत से संघर्ष कर रहा है। सुरक्षाबलों ने दोनों क्षेत्र में आतंकियों को पकड़ने ने तलाशी अभियान शुरु कर दिया। इलाके में दहशत का माहौल है तथा दुकानें बंद हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बडगाम का रहने वाले सरपंच गुलाम नबी इलाके में ही थे कि सामने से आ रहे आतंकियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोली लगने से खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। स्वजन तथा साथी लोग, उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इसी प्रकार सीआरपीएफ का जवान मुख्तार अहमद छुट्टी लेकर गांव परिवार के पास पहुंचा था। आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ जवान पर गोलियां बरसा दी। जवान को अस्पताल भर्ती किया गया। चिकित्सकों मुताबिक, जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घाव काफी गहरा है। गोली निकालने के लिए ऑपरेशन किया जा रहा है। जिंदगी तथा मौत से जवान संघर्ष कर रहा है। सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है।